Terms and Conditions

जहां हमारी बस जा नहीं सकती होगी वहाँ यात्री को स्वयं के खर्चे पर जाना होगा। अगर कोई देखने लायक स्थल हमारी मुलाकात के समय किसी वजह से बंध होगा तो उसके लिए दुबारा समय नहीं दिया जाएगा। जरूरत के अनुसार ही सामान साठे में लें, ज्यादा सामान अपने साथ ना लें। कहीं कोई तकलीफ हो तो सकारात्मक भवन रखकर यात्रा का आनंद लें। कभी कुछ असुविधा हो भी जाए तो हमें बता सकते हो, लेकिन इस के लिए आपका और दूसरों का मूड खराब ना करें। इसके लिए हमारे मैनेजर से ही बात करें, अन्य स्टाफ से बहस ना करें। अगर कोई अकस्मात , चोरी या कोई भी अन्य घटना हो जाए तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी, सब को अपनी जिम्मेदारी पर यह यात्रा करनी है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आपके दो पासपोर्ट साइज़ के फोटोग्राफ और एक आइडी प्रूफ जैसा की आधार कार्ड, लाइसेन्स वगैरा में से कोई एक अरिजनल साथ में रखे और इस की दो फोटो कॉपी भी साथ रखें। कोई खास वजह होगी तो मैनेजर यात्रा के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव कर सकता है। अन्य खर्च जैसे की, घोड़ा , डोली, हेलिकाप्टर आपको अपने खर्चे से करना होगा।
व्यवस्था :
रोज सुबह नास्ता और चाय – कॉफी दी जाएगी , दोपहर और रात को गुजराती खाना दिया जाएगा। सप्ताह में दो बार मिष्टान्न दिया जाएगा। रात्री विराम के ले होटल, धर्मशाला या समाज में रुकना होगा। यहां एक रूम में चार लोगों को ठहरना होगा। अगर आपको दो लोगों के ले प्राइवेट रोमं की जरूररत हो तो आपको यात्रा शुल्क के उपरांत 4000 रुपए प्रति व्यक्ति एक्स्ट्रा देने होंगे। अगर आपको 3 लोगों के लिए रूम लेना हो तो प्रति व्यक्ति 3500 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। साथ में लेने की चीजें : एक छोटा बैग, चम्मच , ग्लास, जरूरी कपड़े, छोटा चाकू , टॉर्च और अगर आप कोई दवाई लेते हों तो वो भी साथ में लें।